बाइक न्यूज़

भारत में मार्च 2019 में लॉन्च होगी पहली जावा बाइक, जानें खासियत

Jawa 350 India

महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने एक इंटर्व्यू में ये साफ किया है कि जावा ब्रांड के तहत भारत में पहली बाइक को मार्च 2019 तक लॉन्च कर दिया जाएगा.

बाइक का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटर्व्यू में ये साफ किया है कि जावा ब्रांड के तहत भारत में पहली बाइक को मार्च 2019 तक लॉन्च कर दिया जाएगा.

जावा चेक गणराज्य की एक मशहूर कंपनी है. महिंद्रा ने इस कंपनी ने बीएसए के ज़रिए इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है और भारत में इस बाइक की मार्केंटिंग महिंद्रा ही करेगी. वापस आ रहा है बीते जमाने का मशहूर लैंबरेटा स्कूटर, भारत में 2019 में होगा लॉन्च

जावा 350 फोटो गैलरी

बताया जा रहा है कि जावा 350 भारत में लॉन्च होने वाली पहली बाइक होगी. 2017 जावा 350 में 397 सीसी इंजन लगा होगा जो 27.73 पीएस का पावर और 30.6Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया जाएगा. बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से पर्दा हटा, जानें क्या है इसकी खासियत

जावा 350 में 12-लीटर का फ्यूल टैंक लगा होगा और इसका ड्राइ वेट 160 किलोग्राम होगा. बाइक को एबीएस सिस्टम से भी लैस किया जाएगा. बाइक में 280mm डिस्क और 160mm रियर ड्रम ब्रेक यूनिट लगा होगा. जावा 350 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी बाइक्स से होगा.

Source

Most Popular

To Top