कार न्यूज़

कीया सोरैंटो भारत में हुई स्पॉट, जानें इस 7-सीटर SUV की खासियत

Kia Sorento India

2017 किया सोरैंटो में एक 2.2-लीटर पेट्रोल, एक 2.0-लीटर डीज़ल और एक 2.2-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है. इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा

कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी कीया मोटर्स जल्द ही भारतीय बाज़ार में कदम रखने जा रही है. कीया मोटर्स ने अप्रैल 2017 में भारत में कारोबार शुरू करने का ऐलान किया था. इसके लिए कंपनी ने भारत में करीब 7050 करोड़ रुपये का निवेश किया है. आंध्र प्रदेश में कंपनी का प्लांट स्थापित किया जा रहा है जहां सालाना 2 लाख कारें तैयार की जाएंगी.

Kia Sorento Spied India

इस बीच भारत में कीया मोटर्स की 7 सीटर एसयूवी कीया सोरैंटो को स्पॉट किया गया है. टेस्टिंग के दौरान ली गई इन स्पाई तस्वीरों से ये मालूम होता है कि कंपनी इस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी कीया रियो सेडान, कीया रियो हैचबैक, कीयो स्पोर्टेज कॉम्पैक्ट एसयूवी, कीया स्टॉनिक, कीया नीरो, कीया पिकांटो, कीया ऑप्टिमा को भी भारत में लॉन्च कर सकती है. पढ़ें – कीया स्पोर्टेज एसयूवी और नीरो क्रॉसओवर की स्पाई तस्वीर लीक, जानें खासियत

कीया सोरैंटो में नया एलईडी हेडलैंप, आइसक्यूब स्टाइल एलईडी फॉग लैंप, नया फ्रंट बंपर, एलईडी टेललैंप, स्पोर्टी मफलर टिप, नया स्टीयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया शिफ्टर नॉब, Nappa लेदर ट्रिम, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन HVAC, 5.0 नेविगेशन सिस्टम, 7-इंच यूज़र इंटरफेस स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, फॉरवर्ड कोलिज़न वार्निंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. पढ़ें – पिकांटो हैचबैक के साथ भारत में कदम रखेगा किआ मोटर्स

कीया सोरैंटो फोटो गैलरी

हालांकि, भारत में इस एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बात पर संशय बना हुआ है. इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से लेकर 35 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. कीया सोरौंटो तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

2017 किया सोरैंटो में एक 2.2-लीटर पेट्रोल, एक 2.0-लीटर डीज़ल और एक 2.2-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है. कार का पेट्रोल इंजन 188 बीएचपी का पावर देता है. वहीं इसमें लगा डीज़ल इंजन क्रमश: 185 बीएचपी और 200 बीएचपी का पावर देता है. ये एसयूवी तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है जिसमें एक 8-स्पीड ऑटोमेटिक, एक 6-स्पीड ऑटोमेटिक और एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल है. इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव की भी सुविधा है.

Most Popular

To Top