कार न्यूज़

किया मोटर्स के डीलर रोडशो में दिखीं तीन कारें

New Upcoming Kia Cars In India

किआ मोटर्स ने 3 कारों – पिकांतो हैचबैक, सिरैटो सेडान और स्पोर्टेज SUV को पेश किया.

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारत में कई महत्वपूर्ण शहरों में डीलर रोडशो कर रही है. इसका मकसद कंपनी के प्रोडक्ट से रूबरू कराते हुए डीलरशिप नेटवर्क तैयार करना है. इसके तहत पहला रोडशो दिल्ली में हुआ, जहां कंपनी ने 3 कारों पिकांतो, सिरैटो और स्पोर्टेज को पेश किया. ये रोडशो मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता में भी आने वाले दिनों में होंगे.

किआ पिकांतो छोटी कार 4 डोर हैचबैक है. यूरोप के बाजार में ये कार 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है, जिससे अधिकतम 66बीएचपी की पावर जेनरेट हो रही है. इसके अलावा 1.2-लीटर, 4-लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ भी ये कार आ रही है जो 83बीएचपी की पावर जेनरेट कर रही है. ये कार 4 स्पीड आॅटोमैटिक और 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स के साथ मार्केट में आ रही है.

रोडशो में दिखाई गई दूसरी कार किआ सिरैटो एक मिड साइज सेडान कार है, जो डी1 सेगमेंट सीधे तौर पर टोयोटा कोरोला आल्टिस, स्कोडा आॅक्टाविया को टक्कर देती है. ये तीन तरह के इंजन वैरिएंट के साथ मौजूद है, 2.0 या 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन या फिर 1.6 लीटर डीजल इंजन. ये कार 6 स्पीड मैनुअल या आॅटोमैटिक गेयरबॉक्स और 7 स्पीड डुअल क्लच आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिल रही है. जानिए – किया मोटर्स: साइकिल से लेकर कार बनाने तक का सफरनामा

तीसरी कार जो रोड शो में दिखी वो थी स्पोर्टेज, जो एक एसयूवी है तकरीबन हुंडई टुसान के साइज की. ये 2.4 और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 2.0 लीटर डीजल यूनिट में भी मिल रही है. इस कार में 6 स्पीड आॅटोमैटिक या मैनुअल ट्रांसमिशन का आॅप्शन दिया गया है.

हालांकि किआ मोटर्स की तरफ से अभी ये कंफर्म नहीं किया गया है कि ये तीनों मॉडल इंडियन मार्केट में आ रही हैं या सिर्फ रोडशो के लिए ही हैं. ये माना जा रहा है कि किया की ओर से सबसे पहले भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी लॉन्च किया जाएगा.

किआ कार 

Most Popular

To Top