कार न्यूज़

भारत आई पहली 2018 मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस, जानें खासियत

2018 Maserati Quattroporte

मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 2.7 करोड़ रुपये है. ये कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें GranLusso and GranSport शामिल है.

नई मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस वर्ल्ड की सबसे तेज़ चलने वाली लग्ज़री सेडान है. ये कार अब भारत आ चुकी है. कंपनी ने हाल ही में 2018 मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस को लॉन्च किया था. भारत में इसके पहले मालिक दिल्ली के एक बिजनेस मैन बने हैं और इनकी इस शानदार कार ने भारत में कदम रख दिया है.

मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 2.7 करोड़ रुपये है. ये लग्ज़री कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें GranLusso and GranSport शामिल है. मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस की बुकिंग भारत में शुरू कर दी गई है.

मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस का सीधा मुकाबला पोर्श पैनामेरा और एस्टन मार्टिन रैपिड से होगा. 2018 मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जिसमें लेदर अपहोल्सट्री सीट, 8.4-इंच मासेराती टच कंट्रोल प्लस (MTC+), नया इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), फोन मिररिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पढ़ें – सनी लियोनी ने ख़रीदा मासेराती गिबली का स्पेशल एडिशन

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस 6 एयरबैग, लेन कीपिंग असिस्ट, ट्रैफिक साइन रकगनिशन, एक्टिव हेडरेस्ट, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है.

मासेराती क्वात्रोपोर्ते जीटीएस में 3.8-लीटर, ट्विन टर्बो V8 इंजन लगा है जो अधिकतम 522 बीएचपी का पावर और 710Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के सात 8-स्पीड ZF ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये शानदार इटैलियन कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 4.7 सेकेंड में पकड़ लेती है. कार की टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Most Popular

To Top