कार न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस स्पेशल – भारत में बनी ये कारें दुनिया भर में मचा रही है धमाका

Independence Day Special (1)

आजादी के 72वि वर्षगांठ के शुभ अवसर पर भारत को ग्लोबल मार्केट्स में एक बड़ी पहचान दिलानेवाली इन गाडियो के बारें में जानते है –

भारत आज तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और ग्लोबल ब्रैंड्स भारत को अपना एक्सपोर्ट हब बना चुकी है. कई ऐसी कारें है जो आज बनती तो भारत में पर ग्लोबल मार्केट्स में काफी धमाल मचा रही है. आइए, आजादी के शुभ अवसर पर भारत को ग्लोबल मार्केट्स में एक बड़ी पहचान दिलानेवाली इन गाडियो के बारें में जानते है –

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो

बलेनो सुजुकी की एक ग्लोबल कार है जो सबसे पहले भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुई थी. इस मॉडल को काफी बेहतरीन रेस्पोंसे मिल रहा है, और अभी ये भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाली प्रीमियम हैचबैक है. इस मॉडल को Suzuki अपनी गुजरात प्लांट में बनाती है और लगभग 100 देशो में एक्सपोर्ट करती है.

Ford EcoSport

New Ford EcoSport 8

फोर्ड मोटर कंपनी अपनी ग्लोबल EcoSport कॉम्पैक्ट SUV को अपनी चेन्नई स्थित प्लांट में बनाती है. कंपनी इसको कई देशो में एक्सपोर्ट करती है और यूरोपियन मार्किट में इंडिया-मेड इकोस्पोर्ट को सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया था. इसके अलावा, फोर्ड इसको साउथ अफ्रीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका भी एक्सपोर्ट करता है. पढ़ें – 5 जबरदस्त नई कारें जो लॉन्च होगी March 2019 से पहले

Volkswagen Polo sedan

Volkswagen Vento ALLSTAR

भले ही Volkswagen भारतीय बाजार में कुछ ज्यादा नहीं कर पाया, परन्तु कंपनी ने भारत में स्तिथ अपनी फैक्ट्री को एक एक्सपोर्ट हब बना दिया है. कंपनी अपनी पोलो हैचबैक पर बनी सेडान (VW Vento) कई विदेशी मार्केट्स में भेजता है. इसी को देखते हुई Volkswagen ने भारत में एक बड़े निवेश का ऐलान किया है.

Jeep Compass

Jeep Compass Teaser

Compass SUV जीप का पहला मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है, जिसने लॉन्च होते ही काफी सुर्खिया बटोरी है. Jeep इस SUV कई राइट-हैंड-ड्राइव मार्केट्स में एक्सपोर्ट करता है जैसे की – यूके, जापान, थाइलैंड और आॅस्ट्रेलिया।

Ford Figo

Ford Figo Global NCAP

Figo फोर्ड मोटर कंपनी की सबसे पॉपुलर कार्स में से एक है. इस मॉडल को कंपनी पहले अपनी चेन्नई प्लांट थी और अब अपने गुजरात प्लां ट में बनाती है. इसके साथ, फोर्ड इसको यूरोप दक्षिण अफ्रएक्सपोर्ट करती है.

Most Popular

To Top