कार न्यूज़

नई Honda CR-V 7-सीटर डीजल SUV अगले 2 महीने में होगी लॉन्च – जाने क्या है इसमें ख़ास

Honda CR-V 2018 India

2018 होंडा CRV को पहली बार 1.6 आईडीटेक डीजल इंजन के साथ भारतीय बाज़ार में उतरा जायेगा।

होंडा भारतीय बाज़ार में 5वें जेनरेशन की CR-V कार लॉन्च करने की तैयारी जोर शोर से कर रही है. मीडिया खबरों की माने तो नई CRV अक्टूबर महीने के शुरू में लॉन्च हो सकती है. भारत में लॉन्च होने वाली 2018 होंडा CRV बिल्कुल वैसी ही कार होगी जैसी थाईलैंड में पहले से मौजूद है. ये 7 सीटर कार होगी.

हालांकि होंडा का फोर्थ जेनरेशन वेरिएंट भारत में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि जब भी वह उसका डीजल वेरियंट भारत में लॉन्च करेगी तो उसे जरूर सफलता मिलेगी, क्योंकि फोर्थ जेनरेशन वेरियंट की बिक्री कम होने के पीछे इसका डीजल न होना भी बताया जा रहा था। फोटो गैलरी – होंडा की आगामी कारों की लॉन्च डिटेल्स और तस्वीरें

2018 होंडा CRV फ़ोटो गैलेरी 

दमदार है इंजन

नई 2018 होंडा CRV में एक नया पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है. मौजूदा कार में 2.4 लीटर 190एचपी पावर क्षमता के साथ आॅटोमैटिक गेयरबॉक्स दिया गया है. हलाकि नई कार को एक 2.0-लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन पावर देगा जो 154bhp की पावर और 189Nm का टार्क पैदा करता है. इससे भी बड़ी खबर ये है कि भारत में अगले साल तक CR-V डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च हो रही है. नई होंडा CR-V डीजल वैरिएंट में 1.6-लीटर i-DTEC इंजन होगा जो 120bhp का पावर 4,000 आरपीएम और 350एनएम का टॉर्क 2,000 आरपीएम पर उत्पन्न करेगा. जानें – होंडा WR-V से जुड़ी सभी बातें

इसमें नया ZF 9 स्पीड आॅटोमैटिक गेयर बॉक्स अटैच किया जाएगा. इंजन को यही भारत में असेंबल किया जाएगा ताकि कार की कीमत को कम रखा जा सके. भारतीय बाजार के लिए दोनों ही इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा जबकि आॅल व्हील ड्राइव का भी आॅप्शन ग्राहकों को कंपनी देगी.

स्पेशल फीचर

2018 होंडा CRV की सबसे बड़ी खासियत है उसकी दिल मोह लेने वाली स्टाइल। हालांकि इसका डिजाइन पहले वाले डिजायन से ज्यादा अलग नहीं होगा, लेकिन इसका स्टाइलिंग अब ज्यादा एंगुलर व मॉडर्न है और इसमें काफी कुछ झलक कंपनी के नई Civic व BR-V की दिख रही है। नई CR-V में 41एमएम ज्यादा बड़े व्हील बेस और बेहतर इंटीरियर की पैकेजिंग होगी. इससे पीछे की सीट में बैठने वालों को ज्यादा लेगरूम और बड़ा बूट स्पेस मिलेगा. फोटो स्टोरी – 2017 होंडा सिटी जानें इसकी खास बातें

2017 Honda CRV India

ये फीचर बनाते हैं खास

होंडा पहली बार आॅटोमैटिक शटर ग्रिल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नई CR-V में किया जा रहा है. कार के अंदर की बात करें तो नई CR-V में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो का भी सपोर्ट रहेगा. इसके अलावा नए फीचर के तौर पर कार में रिमोट इंजन स्टार्ट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड विंग मिरर और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधा भी दी जाएगी. साथ में कार के अंदर पीछे की सीट वालों के लिए भी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा.

इनसे होगा मुकाबला

गौरतलब हो कि वर्तमान मॉडल जो भारत में है वह सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ है जबकि इस रेंज की दूसरे कारों में पहले से ही डीजल इंजन का विकल्प कंपनियां दे रही हैं. डीजल इंजन के साथ लॉन्च करने से नई 2018 होंडा CRV का बाजार और खुलेगा और इसका मुकाबला हुंडई टुसान, आने वाली जीप कंपास और हाल ही में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी से होगा.

To Top