बाइक न्यूज़

होंडा क्लिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 42,499 रुपये

होंडा क्लिक

होंडा क्लिक स्कूटर की कीमत 42,499 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।

भारतीय बाजार में स्कूटर वर्ग का सबसे बड़ा नाम बन चुके होंडा ने जयपुर एक स्कूटर क्लिक (Honda Cliq) लॉन्च किया है। इस स्कूटर को मार्केट में उतारने के पीछे होंडा का मकसद ग्रामीण इलाके के लोगों को सस्‍ते में एक ऑटोमेटिक स्कूटर मुहैया कराना था। कंपनी ने होंडा क्लिक की कीमत 42,499 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।

Honda Cliq को डिजाइन कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2016 में Navi के साथ पेश किया गया था। खास बात यह है कि कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन के साथ दिया है जिसमें पैट्रीऑटिक रेड विद व्हाइट, ब्लैक, मोरक्कन ब्लू विद व्हाइट और ऑर्कश ग्रे है। जानें – 2017 होन्डा एक्टिवा आई के खास फ़ीचर्स और कीमत

14 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस

इसमें दूसरों स्कूटरों के मुकाबले ज्यादा स्टोरेज स्पेस है। होंडा क्लिक में 14 लीटर का अंडर सीट स्टो्रेज स्पेस दिया गया है ताकि ज्यादा सामान कैरी किया जा सके। इसे महिला या पुरुष कोई भी चला सकता है। इसमें हौंडा एक्टिवा वाला ही 110 सीसी इंजन लगा है।

Honda Cliq price in India

एक और हिट की उम्मीद

क्लिक को जयपुर में लॉन्च करते हुए होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसीडेन्ट और सीईओ ‌मिनोरू काटो ने कहा, ‘‘भारत में 110 सीसी सेगमेंट में बेचे जाने वाले हर 10 में से 6 वाहन होंडा के होते हैं। इस सेगमेन्ट में ऑटोमेटिक स्कूटरों ने तेज़ी से वृद्धि की है और ये कुल संख्या में तकरीबन आधा योगदान देते हैं। तेज़ी से बढ़ती मांग और उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार यह वर्ग अब कुछ और तरह से उभरने को तैयार है। स्कूटर कैटेगरी में सबसे आगे होने के नाते हौंडा ने इसे डेवलप किया है, ये शानदार भी है व किफायती भी। कंपनी को उम्मीद है कि यह स्कूटर भी बाकी की तरह बाजार में उनकी शाक को बरकरार रखेगा। पढ़े – भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है होंडा Scoopy

110cc का HET इंजन

होंडा क्लिक में कंपनी ने 110cc का HET इंजन दिया है जो 8bhp का पॉवर और 8.96Nm पिक टॉर्क जेनेरेट करेगा। इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, Cliq 60 kmpl का माइलेज देगी। होंडा ने इस मॉडल को कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ पेश किया है जिससे ब्रेकिंग में ज्यादा सेफ्टी मिलेगी।

ये है खास

खास बात यह भी है कि इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है। होंडा क्लिक की कुछ खासियत ये भी है कि इसमें सीट की हाइट थोड़ी कम रखी गई है और सीट चौड़ी भी है। इसका वजन भी कम रखा गया है। जानें – होंडा अफ्रीका ट्विन से जुड़ी सभी खास बातें 

इनसे होगा मुकाबला

खबरों की मानें तो राजस्थान के बाद कंपनी इसे भारत के दूसरे शहरों में भी पेश करेगी। बाजार में आने के बाद होंडा क्लिक (Honda Cliq) का मुकाबला भारत में टीवीएस स्कूटी जेस्ट, यामाहा Alpha, हीरो प्लेजर और सुजुकी Let’s से रहेगा

Most Popular

To Top