ऑटो इंडस्ट्री

हाइब्रिड कारों पर 15 फीसदी अतिरिक्त सेस को ख़त्म कर सकती है सरकार

2017 Maruti Ciaz Nexa

GST के बाद हाइब्रिड कारों पर कुल 43 फीसदी का टैक्स (28 फीसदी + 15 फीसदी सेस) लगाया गया है.

भारत में ऑटोमोबाइल बाजार यहां के बढ़ते और गिरते मार्केट पर टिका रहता है.एक ओर जहां जीएसटी से जहां लोग परेशान हैं वहीं ऑटो प्रेमियों के लिए तो यह सौगात बनके आया है.तभी तो लोग अब पहले से ज्यादा गाड़ियां खरीद रहे हैं.यह तो सभी जानते हैं कि भारत सरकार ने हाल ही में जीएसटी को पूरे देश में लागू कर दिया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीएसटी में हाइब्रिड कारों पर 15 फीसदी अतिरिक्त सेस लगाया गया गया है जिसकी वजह से हाइब्रिड कारों की कीमत में जीएसटी के बाद वृद्धि हुई है. जीएसटी के बाद हाइब्रिड कारों पर कुल 43 फीसदी का टैक्स (28 फीसदी + 15 फीसदी सेस) लगाया गया है. पढ़े – GST से कार कंपनियों की बिक्री जून में प्रभावित रही

लेकिन, अब खबर है कि भारत सरकार हाइब्रिड कारों पर लगने वाले 15 फीसदी सेस को वापस ले सकती है. इसके लिए सरकार जीएसटी काउंसिल को एक आवेदन दे सकती है. बताया जा रहा है कि कई यूरोपियन, जापानी और भारतीय कार कंपनियों से सरकार के बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है. इन कार कंपनियों ने सरकार से बातचीत कर नई हाइब्रिड कारों को भारत में लॉन्च करने की इच्छा जताई थी. पढ़े – GST का बाइक्स की कीमतों पर पड़ेगा भारी प्रभाव

अगर सरकार 15 फीसदी सेस वापस ले लेती है तो इसका बड़ा असर मारुति सुजुकुी सियाज़, मारुति सुजुकी अर्टिगा, होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड, टोयोटा कैमरी, टोयोटा प्रीयस, बीएमडब्ल्यू आई8 और वॉल्वो एक्ससी90 प्लग-इन-हाइब्रिड जैसी कारों की कीमतों पर पड़ेगा. 15 फीसदी सेस वापस होने के बाद इन कारों की कीमतें कम हो जाएंगी.

Most Popular

To Top