कार न्यूज़

फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम ट्रिम में मिलेगा 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम

Ford EcoSport Compact SUV

फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम और टाइटेनियम+ ट्रिम्स का टचस्क्रीन डिस्प्ले मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा के डिस्प्ले से बड़ा है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट की टाइटेनियम और टाइटेनियम+ ट्रिम्स में 8 इंच टचस्क्रीन एवीएन सिस्टम मिलेगा जो नेविगेशन, डीवीडी प्लेयर, रिवर्स कैमरा को सपोर्ट करता है। वहीं इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी खूबी नहीं मिलेंगी।

– टाइटेनियम और टाइटेनियम+ ट्रिम्स का 8 इंच टचस्क्रीन एवीएन सिस्टम इसे प्रतिद्वंद्वी कारों को चुनौती देगा। अब ये एवीएन सिस्टम इकोस्पोर्ट प्लैटिनम एडिशन में उपलब्ध था। कंपनी मार्केट में बढ़ता कॉम्पिटिशन देखते हुए सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को लगातार इम्प्रूव कर रही है। जाने – नई फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से जुड़ी सभी बातें 

– ये टचस्क्रीन डिस्प्ले मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा के डिस्प्ले से बड़ा है।इसके अलावा फोर्ड इकोस्पोर्ट में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ये मॉडल तीन इंजन में साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर टी आई-वीसीटी पेट्रोल, 1.5 लीटर टीडीसीआई डीजल और 1 लीटर इको बूस्ट पेट्रोल इंजन शामिल होगा। सभी इंजन 5 स्पीड मैन्युअल के साथ उपलब्ध होंगे। 1.5 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक टाइटेनियम मॉडल में टचस्क्रीन सिस्टम नहीं होगा।

– इसका अपडेटेड मॉडल पिछले साल अमरीका में पेश किया गया था जिसे अमरीकन और भारतीय बाजार के लिए चेन्नई के प्लांट में तैयार किया जा रहा है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 9.09 लाख रुपये से शुरु है। इसका माइलेज 16-22 किलोमीटर प्रति लीटर है। फोटो गैलेरी – तीन नए मॉडल के साथ भारतीय बाजार में छाएगी फोर्ड

Most Popular

To Top