कार न्यूज़

ये हैं टॉप 5 सीएनजी कारें जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम

5 सीएनजी कारें जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम हैं

पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों के बीच मेट्रो शहर में सीएनजी कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है | हम आपको उन पांच सीएनजी कारों के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत पांच लाख रुपये से कम हैं |

पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों के बीच मेट्रो शहर में सीएनजी कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जो लोग हर रोज़ 40 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करते हैं उनके लिए सीएनजी कारें काफी किफायती साबित होती हैं. हालांकि, फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारें पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में महंगी भी होती हैं. हम आपको उन पांच सीएनजी कारों के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत पांच लाख रुपये से कम हैं.

1. मारुति सुजकी अल्टो 800 सीएनजी

5 बेस्ट सीएनजी कारों की लिस्ट में सबसे पहले मारुति सुजुकी अल्टो 800 का नाम है जिसे काफी पसंद किया जाता है. मारुति सुजुकी अल्टो 800 सीएनजी में 796 सीसी पेट्रोल इंजन लगा है. दावे के मुताबिक सीएनजी में ये कार 33.44 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है. कार में लगा इंजन 47 बीएचपी का पावर और पेट्रोल पर 69Nm और सीएनजी पर 60Nm का अधिकतम टॉर्क देता है.

मारुति सुजकी अल्टो 800 सीएनजी

इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियबॉक्स लगाया गया है जो इस कार की ड्राइविंग को और मज़ेदार बनाता है. ये कार मेटैलिक और नॉन मेटैलिक रंगों में उपलब्ध है. मारुति अल्टो 800 LXi सीएनजी की कीमत 3.7 लाख रुपये (मेटैलिक) और 3.66 लाख (नॉन-मेटैलिक) रखी गई है. कार के LXi (O) वरिएंट में एयरबैग की भी सुविधा है. ऑप्शनल एयरबैग वाली अल्टो 800 सीएनजी की कीमत 3.76 लाख रुपये (मेटैलिक) और 3.72 लाख रुपये (नॉन-मेटैलिक) रखी गई है.

कीमत – (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
LXi – 3.66 लाख से लेकर 3.7 लाख रुपये.
LXi (O) – 3.76 लाख से लेकर 3.72 लाख रुपये तक.

माइलेज – सीएनजी – 33.4 किलोमीटर प्रति किलो, पेट्रोल – 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन – 796सीसी
अधिकतम पावर – सीएनजी और पेट्रोल 47 बीएचपी @ 6000rpm
अधिकतम टॉर्क – सीएनजी – 60Nm @ 3500rpm, पेट्रोल – 69Nm @ 3500rpm
ट्रांसमिशन – 5-स्पीड मैनुअल

2. मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी

मारुति सुजुकी सेलेरियो ग्रीन इस लिस्ट में कंपनी की दूसरी कार है. इस कार में बाय-फ्यूल ऑप्शन दिया गया है और कार को iGPI सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. बेस्ट सीएनजी कार होने के नाते मारुति सेलेरियो का माइलेज भी शानदार है. दावे के मुताबिक ये कार 31.70 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है वहीं पेट्रोल पर ये कार 22.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी

कार में 998सीसी K10B इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 90Nm का टॉर्क वहीं, सीएनजी पर ये इंजन 78Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. मारुति सेलेरियो ग्रीन VXi (O) की कीमत 5.11 लाख रुपये वहीं सेलेरियो ग्रीन VXi की कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है.

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
VXi(O) – 5.11 लाख रुपये , VXi – 4.99 लाख रुपये
माइलेज – सीएनजी – 31.79 किलोमीटर प्रति किलो, पेट्रोल – 22.62 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन – 998 सीसी K10B
अधिकतम पावर – सीएनजी – 58 बीएचपी @ 6000rpm, पेट्रोल – 67 बीएचपी @ 6000rpm
अधिकतम टॉर्क – सीएनजी – 78Nm @ 3500rpm, पेट्रोल – 90Nm at 3500rpm
ट्रांसमिशन – 5-स्पीड मैनुअल

3. मारुत सुजुकी वैगन आर सीएनजी

इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की टॉल-ब्वॉय हैचबैक वैगन आर भी शामिल है. इस कार को काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने इस मशहूर कार के सीएनजी वेरिएंट को भी बाज़ार में उतारा है. कार में K10 998 सीसी पेट्रोल इंजन लगा है सीएनजी के साथ 58 बीएचपी का पावर और पेट्रोल के साथ 67 बीएचपी का पावर देता है. सीएनजी के साथ से ये इंजन 77Nm का टॉर्क और पेट्रोल पर 90Nm का टॉर्क देता है. मारुति वैगन आर सीएनजी का माइलेज 26 किलोमीटर प्रति किलो का है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.63 लाख रुपये (LXi) और 4.63 लाख रुपये (LXi O) रखी गई है.

मारुत सुजुकी वैगन आर सीएनजी

कीमत – (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

LXi (O) – 4.82 लाख रुपये, LXi – 4.63 लाख रुपये
माइलेज – सीएनजी – 26 किलोमीटर प्रति किलो, पेट्रोल – 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर

इंजन – K10 998 सीसी
अधिकतम पावर – सीएनजी – 58 बीएचपी @ 6200rpm, पेट्रोल – 67 बीएचपी @ 6200rpm
अधिकतम टॉर्क – सीएनजी – 77Nm @ 3500rpm, पेट्रोल – 90Nm @ 3500rpm
ट्रांसमिशन – 5-स्पीड मैनुअल

4. टाटा नैनो ई-मैक्स

टाटा नैनो कम बजट की मशहूर कारों में से एक है. हाल ही में टाटा नैनो को नए अवतार में उतारा गया है और इसमें कई सुधार भी किए गए हैं. अब ये कार सीएनजी से भी लैस है. कार में बाय-फ्यूल पेट्रोल और सीएनजी की सुविधा है. कार में सिक्वेंशियल गैस इंजेक्शन सिस्टम के साथ इंटेलिजेंट एडवांस इंजन मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है जो स्विच मोड को आसान बनाता है.

टाटा नैनो ई-मैक्स

टाटा नैनो में 624 सीसी का इंजन लगा है जो सीएनजी मोड में 32.5 बीएचपी का पावर और पेट्रोल मोड में 37.5 बीएचपी का पावर देता है. सीएनजी मोड में इस कार का इंजन 45Nm और पेट्रोल मोड में 51Nm का टॉर्क देता है. टाटा नैनो ईमैक्स की कीमत 2.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

कीमत – (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

माइलेज – सीएनजी 36 किलोमीटर प्रति किलो, पेट्रोल –25.4 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन – 624सीसी
अधिकतम पावर – सीएनजी – 32.5 बीएचपी @ 5500rpm, पेट्रोल – 37.5 बीएचपी @ 5500rpm
अधिकतम टॉर्क – सीएनजी – 45Nm @ 3500rpm, पेट्रोल – 51Nm @ 4000
ट्रांसमिशन – 5-स्पीड मैनुअल

5. टाटा इंडिका ई- मैक्स

टाटा इंडिका ई-मैक्स टाटा मोटर्स की एक अन्य पेशकश है जिसे सीएनजी से लैस किया गया है. इस कार में भी बाय-फ्यूल का ऑप्शन है और ये पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चल सकती है. टाटा इंडिका में 1.2-लीटर MPFi इंजन लगा है. इस कार का ज्यादातर इस्तेमाल कैब सर्विस में किया जाता है. टाटा इंडिका ई-मैक्स सीएनजी दो वेरिएंट में उपलब्ध है. कार के GLS वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये और GLX वेरिएंट की कीमत 4.26 लाख रुपये रखी गई है.

टाटा इंडिका ई- मैक्स

पेट्रोल मोड में कार का इंजन 65 बीएचपी का पावर और सीएनजी मोड में 55 बीएचपी का पावर देता है. वहीं पेट्रोल मोड पर कार का इंजन 100Nm और सीएनजी मोड पर 90Nm का टॉर्क देता है. ये कार 23.7 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है.

कीमत (एक्स-शोरू, दिल्ली)

GLS – 3.99 लाख रुपये, GLX – 4.26 लाख रुपये
माइलेज सीएनजी – 23.7 किलोमीटर प्रति किलो
इंजन – 1.2-लीटर MPFi
अधिकतम पावर – सीएनजी – 55 बीएचपी @ 5200rpm, पेट्रोल – 65 बीएचपी @ 5500rpm
अधिकतम टॉर्क – सीएनजी – 90Nm @ 2650rpm, पेट्रोल – 100Nm @ 2700rpm
ट्रांसमिशन – 5-स्पीड मैनुअल

Most Popular

To Top