कार न्यूज़

ये हैं भारत की सस्ती डीज़ल कारें

Cheapest Diesel Cars in India

हम आपको उन पांच डीज़ल कारों के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से कम है।

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में डीज़ल कारों के प्रति ग्राहकों का झुकाव बढ़ा है. वो बीते वक्त की बात हो गई जब ग्राहक मेंटेनेंस और सर्विस के खर्च से डरकर डीज़ल कार खरीदने से बचते थे| लेकिन, अब कार निर्माता कंपनियों ने बेहतर तकनीक और इंजन के इस्तेमाल से डीज़ल कारों को बेहतर बनाने की कोशिश की है। हम आपको उन पांच डीज़ल कारों के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से कम है।

1. टाटा टियागो

टाटा टियागो

टाटा टियागो कंपनी की सबसे नई पेशकश है। टाटा टियागो में 1.05-लीटर रेवोटॉर्क डीज़ल इंजन लगा है. ये कार पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है| कार के डीज़ल वेरिएंट की कीमत 3.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो रही है| टियागो में लगा 1047सीसी का इंजन 70 पीएस का पावर और 140न्म का टॉर्क देता है| कंपनी के दावे के मुताबिक कार का माइलेज 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

2. टाटा इंडिका

टाटा इंडिका

टाटा इंडिका में कंपनी ने 1396सीसी का डीज़ल इंजन लगाया है जो 70 पीएस का पावर और 140न्म का अधिकतम टॉर्क देता है| टाटा इंडिका को एक मज़बूत और परफॉर्मर कार के तौर पर देखा जाता है. लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी ये कार काफी पंसद की जाती है| कंपनी के दावे के मुताबिक कार का माइलेज 25 किलोमीटप प्रति लीटर का है| कार की कीमत 4.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है|

3. मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सुजुकी सेलेरियो डीज़ल

सबसे सस्ती डीज़ल कार की लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी सेलेरियो का है| इस कार में 793सीसी का डीज़ल इंजन लगा है जो 40.5 पीएस का पावर और 125Nm का अधिकतम टॉर्क देता है| मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 4.82 लाख रुपये से लेकर 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) बीच रखी गई है| ये कार लोगों को काफी पंसद आ रही है| कंपनी के दावे के मुताबिक कार का माइलेज 27.62 किलोमीटर प्रति लीटर का है|

4. शेव्रोल बीट

शेव्रोल बीट

इस लिस्ट में शेव्रोल बीट मज़बूती के साथ खड़ी है| शेव्रोले बीट में 936सीसी डीज़ल इंजन लगा है जो 57.1 पीएस का पावर और 142.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है| कार की कीमत 5.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है| ये छोटी हैचबैक कार 25.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है|

5. महिंद्रा केयूवी100

महिंद्रा केयूवी100

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई कार केयूवी100 को बाज़ार में उतारा है| कार के डीज़ल वेरिएंट की कीमत 5.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है| महिंद्रा केयूवी100 में 1198सीसी का इंजन लगा है जो 77 पीएस का पावर और 190Nm का अधिकतम टॉर्क देता है| कंपनी के दावे के मुताबिक इस कार का माइलेज 25.32 किलोमीटर प्रति लीटर का है|

Most Popular

To Top