कार न्यूज़

बीएमडबल्यू X2 क्रॉसओवर हुई पेश, 2018 ऑटो एक्सपो में भी दिखेगी झलक

BMW X2 India Launch Date

बीएमडबल्यू X2 क्रॉसओवर SUV 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया जाएगा और इसे 2018 के मध्य तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है.

बीएमडबल्यू एक्स2 क्रॉसओवर को 2018 डेट्रॉयट मोटर शो में पेश कर दिया गया है. इस कार को सबसे पहले 2016 पेरिस मोटर शो में देखा गया था. बीएमडबल्यू एक्स2 क्रॉसओवर तीन ट्रिम में उपलब्ध होगी जिसे Basic, Sport और M Sport X नाम दिया गया है. बीएमडबल्यू एक्स2 क्रॉसओवर 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी शोकेस की जाएगी.

ये एक प्रीमियम एसयूवी है जो मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. बीएमडबल्यू एक्स2 क्रॉसओवर को कंपनी की लाइन-अप में X1 और X3 के बीच रखा जाएगा. बीएमडबल्यू एक्स2 क्रॉसओवर कनेक्टेड ड्राइव सर्विस, 8.8-इंच टचस्क्रीन iDrive डिस्प्ले, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम लेद अपहोल्सट्री और पैनारोमिक रूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. पढ़ें – 2018 BMW X3 का हुआ खुलासा, जानें क्या है खास

बीएमडबल्यू एक्स2 क्रॉसओवर में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगा है। ये दोनों इंजन अलग अलग पावर आउटपुट देंगे. बीएमडबल्यू एक्स2 क्रॉसओवर में लगा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 190 बीएचपी का पावर देगा। इस इंजन के साथ ये एसयूवी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 7.7 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 227 किलोमीटर प्रति घंटे है. पढ़ें – भारत में लॉन्च हुई BMW की 330i Gran Sport, कीमत 49.40 लाख रुपए

वहीं बीएमडबल्यू एक्स2 क्रॉसओवर में लगा 2.0-लीटर डीज़ल इंजन 231 बीएचपी का पावर और 450Nm का टॉर्क देता है. इस डीज़ल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और XDrive इंटेलिजेंट ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है. इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा. पढ़ें – 2018 BMW i8 फेसलिफ्ट का ग्लोबल डेब्यू 2017 लॉज एंजिल्स आॅटो शो में

बीएमडबल्यू एक्स2 क्रॉसओवर में बीएमडब्ल्यू सिग्नेचर किडनी ग्रिल, फुल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 17-20 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. इस लग्ज़री एसयूवी को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया जाएगा और इसे 2018 के मध्य तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है.

Most Popular

To Top