बाइक न्यूज़

BMW G310R भारत में लॉन्च को तैयार, जानें इस बाइक की खासियत

बीएमडब्ल्यू जी310आर

बीएमडबल्यू G310R बाइक में 313 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 34 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देगा.

बीएमडबल्यू G310R का भारत में लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है. ये एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है जिसे इसी स्टाइलिंग के लिए जाना जाता है. इस बाइक को 2017 EICMA में शोकेस किया गया था. इस एंट्री-लेवल नेकेड बाइक की पहली झलक में 2016 ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी. इस बाइक को बीएमडबल्यू मोटर्राड और टीवीएस मोटर कंपनी मिल कर तैयार कर रही है. इस बाइक की झलक हमें 2018 ऑटो एक्सपो में भी देखने को मिल सकती है.

BMW G 310 R फोटो गैलरी

बीएमडबल्यू G310R में सिंगल प्रोजेक्टर हेडलाइट, बैक टू फ्रंट सिलिंडर सेटअप, साइड माउंट एग्जहॉस्ट, डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. खबरों के मुताबिक कंपनी बहुत जल्द इस बाइक को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. पढ़ें – BMW G 310 R और G 310 GS की लॉन्च डिटेल्स हुई कन्फर्म

बीएमडबल्यू G310R की लंबाई 1,988mm, चौड़ाई 896mm और ऊंचाई 1,227mm है. इस बाइक का व्हीलबेस 1,374mm है और इसकी पेलोड कपैसिटी 186.5 किलोग्राम है. बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है. कंपनी का मानना है कि ये बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास का माइलेज देगी.

इस बाइक में 313 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 34 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी.

Most Popular

To Top