कार न्यूज़

ये हैं 5 लाख रुपये से भी कम की बेस्ट कारें

ये हैं 2 लाख - 5 लाख रुपये कीमत की बेस्ट स्माल कारें

एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट की कारों की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती है. इस सेगमेंट की ज्यादातर कारें कम कीमत, ज्यादा माइलेज और लो-मेंटेनेंस कॉस्ट वाली होती हैं.

एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट की कारों की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती है. इस सेगमेंट की ज्यादातर कारें कम कीमत, ज्यादा माइलेज और लो-मेंटेनेंस कॉस्ट वाली होती हैं. हम आपको उन कारों के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है.

1. डैटसन रेडी-गो

Datsun redi GO

डैटसन रेडी-गो की कीमत 2.38 लाख रुपये से लेकर 3.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. ये कार टाटा नैनो से मात्र 28,000 रुपये महंगी है. इस कार को क्रॉसओवर डिजाइन दिया गया है. कार का ग्राउंड क्लियरेंस 185mm और माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का है. रेडी-गो में कई फीचर्स भी दिए गए हैं. कार का मुकाबला मारुति सुजुकी और ह्युंडई की कारों से है.

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 2.38 लाख रुपये से लेकर 3.38 लाख रुपये तक
माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन 799 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल
अधिकतम पावर 53 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क 72Nm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल

2. रेनो क्विड

Renault Kwid

एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में ये कार एक मिसाल के तौर पर आई है. रेनो क्विड ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि 4 लाख रुपये से कम कीमत की कार दिखने में अच्छी नहीं होती. इस कार में एक मिनी एसयूवी की झलक दिखती है. कार में कई फीचर्स दिए गए हैं और इसका माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का है. अब तक रेनो क्विड को 1.25 लाख बुकिंग मिल चुकी है. कार में 799सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये इंजन 53 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है. ये अपने मुकाबले की कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 से ज्यादा पावरफुल है.

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 2.6 लाख रुपये से लेकर 3.7 लाख रुपये तक
माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन 799सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल
अधिकतम पावर 53 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क 72Nm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल

3. मारुति सुजुकी अल्टो 800 2016

2016 Maruti Alto 800

इस लिस्ट में तीसरी कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 है. इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया है ताकि ये रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से मज़बूती से मुकाबला कर पाए. मारुति सुजुकी अल्टो 800 की कीमत 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. अल्टो 800 के अपडेटेड मॉडल में नया हेडलैंप, बंपर, फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप लगाया गया है. कार की माइलेज के पहले के मुकाबले 9 फीसदी बेहतर बनाया गया है. ये कार 24.77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कार में 796 सीसी का इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है.

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.34 लाख रुपये तक
माइलेज 24.77 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन 796 सीसी
अधिकतम पावर 47 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क 69Nm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल

4. मारुति सुजुकी अल्टो के10

Maruti Alto K10

मारुति सुजुकी अल्टो के10 में 1000सीसी इंजन लगा है. इस कार में स्पेस और फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है. अगर आप एक सस्ती ऑटोमेटिक कार खरीदना चाहते हैं तो अल्टो के10 आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. कार का इंजन 67 बीएचपी का पावर और 90Nm का टॉर्क देता है. ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी सेलेरियो और वैगनआर में भी करती है.

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 3.3 लाख रुपये से लेकर 4.1 लाख रुपये तक
माइलेज 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन 998 सीसी, 3-सिलिंर पेट्रोल
अधिकतम पावर 67 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क 90Nm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल

5. टाटा टियागो

Tata Tiago

आकर्षक कीमत, बेस्ट-इन-क्लास परफॉरमेंस और डिजाइन की बदौलत टाटा टियागो लोगों को काफी पसंद आ रही है. टाटा टियागो को इसी साल लॉन्च किया गया है. इस कार को HORIZONEXT स्ट्रैटेजी पर तैयार किया गया है. इसी प्लेटफॉर्म पर जल्द लॉन्च होने वाली टाटा काइट 5 और नेक्सन को भी तैयार कर रही है. टाटा टियागो का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो, शेव्रोले बीट और ह्युंडई आई10 से है.

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 3.2 लाख रुपये से लेकर 5.5 लाख रुपये तक
माइलेज पेट्रोल – 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर | डीज़ल – 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन 1.2 लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल | 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल
अधिकतम पावर 84 बीएचपी पेट्रोल | 69 बीएचपी डीज़ल
अधिकतम टॉर्क 114Nm पेट्रोल | 140Nm डीज़ल
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल

Most Popular

To Top