ऑटो इंडस्ट्री

Lockdown खत्म होते ही लॉन्च होगी ये 6 नई कारें: Honda City 2020

New Honda City

कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा जो इंडस्ट्री प्रभावित  हुई  हे, वो हे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री | तक़रीबन 50 दिन बंद रहने के बाद कार कम्पनियो ने अब धीरे- धीरे कारो की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री शुरू हो गयी है, कारो  की बिक्री के साथ -साथ  कम्पनिय| नई कारो की लॉन्चिंग के लिए भी तैयार है| आने वाले कुछ महीनो में भारत में कई नई कारो के लॉन्च होने की सम्भावनाये है | इस आर्टिकल में हम Lockdown के बाद भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली टॉप 6 कारों  के बारे में बताने जा रहे है |

1 – New Hyundai  i20 

2020 Hyundai i20

 नई i20 को  भारत में हुंडई कंपनी फेस्टिव सीजन में  लॉन्च करने  वाली है, क्योकि इस समय  कारो की  डिमांड अच्छी रहती है | नई हुंडई i20 इस बार 3 नए इंजिन्स के साथ लॉन्च होगी –  इनमे 1.2 लीटर पेट्रोल , 1.5 लीटर डीजल और 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है| नई i20 पहले से कही ज्यादा प्रीमियम और फीचर्स से भरपूर होगी| अगर फीचर्स की बात करे तो नए मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे|

2 – New Honda City

Honda City 2020 Launch

 नई हौंडा सिटी अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी लेकिन Lockdown के चलते अब इसके लॉन्च को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है | नई हौंडा सिटी  का  lockdown के बाद लॉन्च होने की सम्भावना जताई जा रही है | नई हौंडा सिटी का मॉडल इस बार कुछ अलग होगा | इस कार में नए इंटीरियर के साथ ज्यादा फीचर्स भी होंगे जैसे कि बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेन वॉच असिस्ट, ऑटोमैटिक AC और इलेक्ट्रिक सनरूफ| नई हौंडा City 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च होगी |

3. नई Mahindra Thar

New Mahindra Thar

Coronavirus के चलते महिंद्रा ने अपनी सभी नई गाड़ियों के लॉन्च को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है, हलाकि कंपनी ने वापस प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और जल्द ही अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करने जा रहा है| महिंद्रा जल्द ही नई Thar SUV को भारत में लॉन्च करेगा, जिसमे अब मिलेंगे नए फीचर्स,पहले से ज्यादा पावरफुल इंजिन्स और तगड़ी डिज़ाइन. इस बार नई Thar एक पेट्रोल इंजन के साथ भी भारत में लॉन्च होगी| नई Thar इस साल अगस्त या सितम्बर महीने में लॉन्च हो सकती है|

4 – Kia Sonet

Kia Sonet

Kia अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को जुलाई से सितम्बर के बिच लॉन्च कर सकता है| Kia Sonet आने वाले दिनों में  मारुति ब्रेजा, हौंडा वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी SUVs को टक्कर देने वाली है | इस कार में बड़ी टाइगर-नोज ग्रिल और डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैम्प भी होंगे | Kia sonet का पेट्रोल इंजन हौंडा वेन्यू का होगा जिसमे 1.2-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी होगा | और डीज़ल इंजन सेल्टॉस से लिया जा सकता है लेकिन सेल्टॉस के मुकाबले सॉनेट में कम पावर दिए जाएगा जिसका डीज़ल इंजन 1.5-लीटर का होगा | और इसकी कीमत 7 लाख से शुरू होने की सम्भावनाये है|

5 –  MG Hector Plus

MG Hector Plus

MG मोटर्स Hector SUV का 7 सीटर वर्जन जल्दी ही भारत बाजार में लॉन्च करने जा रहा है| एमजी की इस नई एसयूवी को जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है ।

6  – Datsun Redi GO facelift

2020 Datsun Redi-GO facelift

नई Redi GO का टीज़र कंपनी ने जारी करके ये कन्फर्म  कर दिया है की ये जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है | इस गाडी में कुछ बदलाव किये गए है- जैसे की अब इसमें हनीकॉम्ब-शेप ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प क्लस्टर, एल-शेप एलईडी फॉग लैम्प और नए व्हील्स मिलेंगे। कार के इंटीरियर्स में भी बदलाव किये गए है| इसमें अब टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स सम्मिलित किए  गए है | इंजन ऑप्शंस में  कोई बदलाव नहीं होगा और ये कार आपको BS6 इंजिन्स के साथ मिलेगी|

Most Popular

To Top