कार न्यूज़

2019 जीप चेरोकी SUV जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

2019 Jeep Cherokee

2019 जीप चेरोकी तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड, एक 2.4-लीटर PZEV, 4-सिलिंडर और एक 4-सिलिंडर 3.2-लीटर V6 इंजन शामिल है.

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबिल ने हाल ही में नई जीप चेरोकी फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया. 2019 जीप चेरोकी को NAIAS ऑटो शो में पेश किया गया. इस एसयूवी को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है. नई चेरोकी में नया एडवांस 2.0-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन, 4-सिलिंडर इंजन लगाया जाएगा जो पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होगी.

2019 जीप चेरोकी 7-स्लैट ग्रिल, हाई माउंटेड एलईडी फॉग लैंप, एलईडी हेडलाइट, नया बंपर, इलेक्ट्रिकल ओआरवीएम, नया टेल गेट, डुअल एग्जहॉस्ट, लॉन्च कंट्रोल, लेदर अपहोलस्ट्री, नया टचस्क्रीन नेविगेशन और इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड फ्रंट और रियर सीट, लेन कीप असिस्ट, पार्क सेंस पार्क असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा. पढ़ें – बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने खरीदी जीप कम्पास, देखें तस्वीरें

2019 जीप चेरोकी तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड, एक 2.4-लीटर PZEV, 4-सिलिंडर और एक 4-सिलिंडर 3.2-लीटर V6 इंजन शामिल है. इन तीनों इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा. पढ़ें – 2018 जीप रेनेगेड की नई तस्वीरें सामने आई, जानें क्या है इसकी खासियत

2019 Jeep Cherokee India Rear

भारत में फिलाहल जीप चेरोकी तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें एक 3.0-लीटर V6 इको डीज़ल, 3.6-लीटर V6 पेट्रोल और एक 6.4-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है. इस एसयूवी का डीज़ल इंजन 239..6 बीएचपी का पावर देता है. वहीं, इसमें लगा 3.6-लीटर V6 इंजन 285.6 बीएचपी का पावर और 6.4-लीटर इंजन 468 बीएचपी का पावर देता है।

भारत में 2019 जीप चेरोकी को अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने भारत में इस एसयूवी के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Most Popular

To Top