कार न्यूज़

मैक्सिको में नजर आई फॉक्सवेगन की नई जेटा सेडान

2018 फॉक्सवेगन जेटा

नई ज़ेटा में मौजूदा मॉडल वाले इंजन के अलावा नया 1.5 लीटर का टीएसआई ईवीओ इंजन भी मिलेगा।

फॉक्सवेगन की नई जेटा सेडान लोगों के सामने आ चुकी है। दरसअल हाल ही में इस सेडान कार को कंपनी के मैक्सिकन प्लांट में देखा गया है। संभावना है कि नई 2018 फॉक्सवेगन जेटा अमेरिका में होने वाले लॉस एंजिलिस ऑटो शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

(MQB) प्लेटफार्म पर बनी नई जेटा
तस्वीरों पर गौर करें तो आठवीं जनरेशन की ज़ेटा का डिजायन पुराने मॉडल से ज्यादा आकर्षक है।कयास लगाए जा रहे हैं कि नई ज़ेटा को फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा ओकटाविया भी बनी है। पढ़े – नई स्कोडा आॅक्टाविया vRS की सभी डिटेल्स 

2018 फॉक्सवेगन जेटा स्पाई तस्वीरें 

नई 2018 फॉक्सवेगन जेटा का इंजन
संभावना है कि भारत में इसे 2018-19 में उतारा जा सकता है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई ज़ेटा में मौजूदा मॉडल वाले इंजन के अलावा नया 1.5 लीटर का टीएसआई ईवीओ इंजन भी मिलेगा। जानें – स्कोडा कोडिएक 7-सीटर SUV के खास फ़ीचर्स 

नई 2018 फॉक्सवेगन जेटा के फीचर
डायमेंशन की बात करे तो यह पहले से ज्यादा चौड़ी भी है। आगे की तरफ हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है। संभावना है कि इसके हैडलैंप्स में एलईडी लाइटें दी जा सकती हैं। तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि यह ज़ेटा का बेस वेरिएंट है, क्योंकि इसमें क्रोम का इस्तेमाल नहीं हुआ है। कुल मिलाकर यह कार पहले से ज्यादा इंप्रेसिव लग रही है। फोटो गैलरी – 2018 स्कोडा करोक की तस्वीरों और फीचर्स 

ऑडी से मिलता डिजायन
मौजूदा मॉडल की तुलना में नई ज़ेटा में लंबा बोनट और नीचा बंपर दिया गया है। नई वेंटो की तरह इसके पिछले हिस्से का डिजायन भी ऑडी कारों से मिलता-जुलता है। इस में भी नए रैपराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं।

Source

Most Popular

To Top