टीवीएस

नई टीवीएस अपाचे RTR 160 की स्पाई तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान लीक

2018 टीवीएस अपाचे RTR 160

2018 टीवीएस अपाचे RTR 160 में डिजाइन और लुक के लिहाज से कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

हाल ही में टीवीएस मोटर्स की आने वाले प्रोडक्ट RR 310 S और नई टीवीएस स्कूटर की खुफिया तस्वीरें मीडिया में लीक हो गई थीं. अब नई टीवीएस अपाचे RTR 160 की भी खुफिया तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें ये दिख रहा है कि इस बाइक की भारत में टेस्टिंग की जा रही है.

अपाचे RTR 160 वही बाइक है जो भारत में 160 सीसी इंजन के साथ सबसे पहले लॉन्च की गई थी. पिछले कुछ सालों से 155 सीसी से लेकर 160 सीसी की बाइक के बीच कॉम्पीटिशन जबरदस्त हो गई है. हाल ही में इस सेगमेंट में बजाज पल्सर NS160 को लॉन्च किया गया है.
इसीलिए अपना मुकाबला बरकरार रखने के लिए कंपनी अब 2018 टीवीएस अपाचे RTR 160 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानें – TVS Akula 310 से जुड़ी 6 ख़ास बातें

2018 टीवीएस अपाचे RTR 160 स्पाई पिक्चर्स 

जो स्पाई तस्वीरें सामने आईं हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि नई 2018 टीवीएस अपाचे RTR 160 में डिजाइन और लुक के लिहाज से कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि जो तस्वीर दिख रही है उसमें किसी तरह का कोई बैज नहीं है. हालांकि उस बाइक में किक स्टार्टर और पीछे की ओर ड्रम बेक हैं, जोकि अपाचे RTR 160 के वर्तमान मॉडल में भी देखा जा सकता है. पढ़े – टीवीएस अपाचे RTR 160, 180 और 200 के बारे में 

सबसे खास बदलाव जो टेस्टिंग वाली बाइक में नजर आ रहा है, वह है पीछे की ओर मोनो शॉक. करेंट मॉडल में पीछे की ओर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर है. ये भी हो सकता है कि नई 2018 टीवीएस अपाचे RTR 160 में डाइमेंशन, व्हीलबेस और हेंडलबार सीट ज्योमिट्री में बदलाव किया गया हो. हालांकि निश्चिता से इस बारे में नहीं कहा जा सकता. दूसरे बदलाव की बात करें तो इसके साइड पैनल का डिजाइन बदला गया है और इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी काफी अलग दिखाई पड़ रहा है. पढ़े – टीवीएस अपाचे RTR 310 की लॉन्च डिटेल्स का हुआ खुलासा

इतना तो तय है कि इस तस्वीर में जो 2018 TVS Apache RTR 160 दिख रही है वह बिल्कुल नई है और भारत में प्रोडक्शन के लिए तैयार है. अगर इस तस्वीर में सच्चाई निकल के आती है तो निश्चित ही टीवीएस भारत में तीन नई बाइक लेकर आ रही है. यानी बाइक के सेगमेंट में टीवीएस बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है.

Source 

Most Popular

To Top