कार न्यूज़

2018 टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो इसी साल हो सकती है भारत में लॉन्च, जानें खासियत

2018 Toyota Land Cruiser Launch

टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो में 4.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 डीज़ल इंजन लगा होगा जो 262 बीएचपी का पावर और 650Nm का टॉर्क देगा.

टोयोटा मोटर 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में कुछ मज़ेदार लेकर आने वाली है. खबर है कि इस बार टोयोटा यारिस सेडान (वायोस) और 2018 लैंड क्रूज़र प्राडो को शोकेस किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस बात पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. टोयोटा लैंड क्रूज़र के 2018 मॉडल को पिछले साल फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पहली बार शोकेस किया गया था. इस एसयूवी का अपडेटेड मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश है.

यूरोपियन मार्केट में टोयोटा की ये एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें एक 161 बीएचपी, 2.7-लीटर पेट्रोल, एक 177 बीएचपी, 2.8-लीटर डीज़ल और एक 249 बीएचपी, 4.0-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है. इस एसयूवी के 2.8-लीटर डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. वहीं, इसके 2.7-लीटर और 4.0-लीटर वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा. पढ़ें – टोयोटा यारिस ATIV सेडान भारत में जल्द होगी लॉन्च, होंडा सिटी से होगा मुकाबला

भारत में लॉन्च होने वाली टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो में 4.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 डीज़ल इंजन लगा होगा जो 262 बीएचपी का पावर और 650Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा होगा. साथ ही इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी लगा होगा.

2018 टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो में नया 5 स्लॉट ग्रिल, नया बंपर, एंग्यूलर फॉग लैंप, मल्टीपल एलॉय व्हील, नया एलईडी स्टॉप लाइट, नया एक्सटीरियर कलर, नया डैशबोर्ड स्टाइलिंग, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंटर कंसोल, 8-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, टोयाटा टच 2, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस वॉयस रेकगनिशन फंक्शन, 4.2-इंच TFT कलर मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, नया लेदर क्लैड गियर लीवर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड वाशर नोज़ल, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, ऑल इलेक्ट्रिक हीटेड विंडस्क्रीन, टोयोटा सेफ्टी सेंस, टायर प्रेशर वार्निंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे अत्याधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे. पढ़ें – नई टोयोटा रश 7 सीटर SUV आधिकारिक तौर पर पेश हुई

2018 Toyota Land Cruiser Price In India

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में 2018 टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो को शोकेस किया जा सकता है. इस एसयूवी के करेंट मॉडल को 2013 में भारत में लॉन्च किया गया था. फिलहाल, इस एसयूवी के एकमात्र LC200 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये है. माना जा रहा है कि 2018 टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो की कीमत 1.40 करोड़ रुपये के आसपास रखी जा सकती है.

Most Popular

To Top