बाइक न्यूज़

रॉयल एनफील्ड हिमालयन का स्लीट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 2.12 लाख रुपये

2018 Royal Enfield Himalayan Sleet Edition

2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन कैमोफ्लेज ग्रे शेड में उपलब्ध होगी और इसकी चेन्नई में एक्स-शोरूम कीमत 2.12 लाख रुपये रखी गई है.

2018 रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये बाइक कैमोफ्लेज ग्रे शेड में उपलब्ध होगी और इसकी चेन्नई में एक्स-शोरूम कीमत 2.12 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक के साथ एक्सप्लोरर किट भी दिया जाएगा. इस बाइक को 30 जनवरी तक ऑनलाइन प्री-बुक किया जा सकता है. इसके लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये देने होंगे.

डीलरशिप लेवल पर बाइक की बुकिंग फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व बेसिस पर होगी. इस बाइक के साथ एक्सप्लोरर किट भी दिया जाएगा जिसमें 26 लीटर वाटर रेसिस्टेंट एल्युमीनियम पैनियर्स, ऑफ रोड स्टाइल एल्युमीनियम हैंडलबार इत्यादि दिए गए हैं. इस बाइक के इंजन गार्ड पर पावर कोटिंग भी की गई है. इसके अलावा कंपनी इस बाइक के साथ 2 साल की वारंटी भी दे रही है. पढ़ें – रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से पर्दा हटा, जानें क्या है इसकी खासियत

रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन के सिर्फ 500 यूनिट की बिक्री की जाएगी. वहीं, रॉयल एनफील्ड हिमालयन FI को 55,00 रुपये में बुक किया जा सकता है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्लीट एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पढ़ें – EICMA 2017 में दिखी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की पहली झलक

इस लिमिटेड एडिशन हिमालयन में 411 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 24.5 बीएचपी का पावर और 32Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. फिलहाल, इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे जल्द से जल्द बुक करें.

Most Popular

To Top