कार न्यूज़

2018 Hyundai Creta को मिल रहा है जबरदस्त रेस्पोंसे; हुई 10 दिन में 14,000 बुकिंग्स

New Hyundai Creta 2018 Facelift

सिर्फ 10 दिनों के अंदर तकरीबन 14,366 नई हुंडई क्रेटा बुक हो गई है और कंपनी से 70000 से ज्यादा लोगो ने इसके बारें में जानकारी मांगी है.

हुंडई ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था. सिर्फ 10 दिनों के अंदर तकरीबन 14,366 क्रेटा बुक हो गई है और कंपनी से 70000 से ज्यादा लोगो ने इसके बारें में जानकारी मांगी है. नई हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 9.43 लाख रुपये है.

2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट फोटो गैलरी

पुराने मॉडल की तरह ही, नई क्रेटा भी 4 ट्रिम्स में आती है – E, E+, S and SX.पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.43 लाख से शुरू होती है, वही डीजल मॉडल की शुरूआती कीमत है 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम). टॉप पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 13.59 लाख है, वही डीजल टॉप मॉडल कीमत है 15.03 लाख. पिछले मॉडल की तुलना में ये तकरीबन 57,000 तक महंगी है. पढ़ें – नई हुंडई सैंट्रो जल्द करेगी वापसी – 5 बातें जो आप नहीं जानते

डिज़ाइन में किये गए बदलावों की बात करें तो नई क्रेटा में अब नई कास्केडिंग ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प्स और बंपर्स मिलेंगे। LED DRLs अब हेडलैंप की जगह अब फॉग लैम्प हाउसिंग में आती है. इसमें 17 इंच के नए अलॉय वील्ज दिए गए हैं. पढ़ें – इन 5 SUVs का है भारतीय बाजार को बेसब्री से इंतज़ार

डिज़ाइन के अलावा कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े है – स्मार्टफोन्स वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पॉवरव ड्राइवर सीट, स्मार्ट की बैंड, और आॅटोलिंक कनेक्टेड ऐप्लिकेशन।

हुंडई ने क्रेटा फेसलिफ्ट के मैकेनिक्स में कोई बदलाव नहीं किये है और ये अभी भी सेम पेट्रोल और डीजल मोटर्स के साथ आती है. एसयूवी का डीजल संस्करण 1.6 लीटर और 1.4 लीटर इंजन से पावर लेता है, जबकि पेट्रोल मॉडल 1.6 लीटर इंजन से संचालित होता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटो गियरबॉक्स शामिल हैं।

To Top