कार न्यूज़

होंडा सिविक करेगी भारतीय बाजार में वापसी, डेब्यू 2018 ऑटो एक्सपो में

2018 होंडा सिविक

2018 होंडा सिविक की कीमत बेस मॉडल की 15 लाख और टॉप मॉडल की 20 लाख तक होने की संभावना है.

होंडा सिविक एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी को तैयार है. रिर्पोट के मुताबिक इसकी 2018 ऑटो एक्सपो या आगामी फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने की संभावना है। आपको बता दें कि 2018 ऑटो एक्सपो फरवरी से शुरू होने वाला है। इसमें उच्च क्षमता वाली स्टील से बना चेचिस और ड्राइविंग डायनेमिक्स में बदलाव के साथ बाजार में आएगा। आपको बता दें कि होंडा सिविक भारत में सबसे प्रसिद्ध ब्रांड में से एक थी जो अपनी लुक और पावर परफार्मेंस के कारण लोकप्रिय थी और इसे और भी लोकप्रिय बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कई नए फीचर और कई बदलाव किए हैं। 2018 होंडा सिविक सेडान पुराने लुक से भी पूरी तरह से अलग होगी।

सिविक एक ऐसी ताकतवर ब्रांड है जो होंडा को भारत में खोई हुई धरती या बाजार लौटा सकता है. 8वीं पीढ़ी की सिविक को 2013 में कंपनी ने खराब मांग के बाद बंद कर दिया था. उम्मीद है कि भारत में इसका ग्लोबल मॉडल लॉन्च किया जाएगा जोकि 10वीं पीढ़ी का बताया जाता है. फोटो गैलेरी – होंडा लॉन्च करेगा ये 4 नई कारें

2018 होंडा सिविक गैलेरी 

2018 होंडा सिविक में उच्च क्षमता वाली स्टील से बना चेचिस और ड्राइविंग डायनेमिक्स में बदलाव के साथ है. सबसे बड़ा बदलाव है इसका नया आॅयल बर्नर, जोकि पिछले मॉडल में नहीं था. इंजन 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन आॅप्शन के साथ होगा. कीमत के मामले में होंडा स्थानीय स्तर पर जाकर काफी सटीक साबित हो सकता है.

2018 होंडा सिविक कीमत 

नई होंडा सिविक 2018 की कीमत बेस मॉडल की 15 लाख और टॉप मॉडल की 20 लाख तक होने की संभावना है। कंपनी इस कार को होंडा की ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री तैयार करेगी। ताकि कीमत को काफी स्तर तक नीचे रखा जा सके. इससे इस सेग्मेंट की कारों को बड़ी चुनौती मिल सकती है. नए सिविक को पहले से ज्यादा फीचर्स देने के साथ ज्यादा पावरफुल भी बना सकती है। नई सिविक मार्किट में पहले से मौजूद स्कोडा ओक्टेविया, फॉक्सवैगन जेटा और टोयोटा कोरोला को कड़ी टक्कर देगी। पढ़े – 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट फोटो स्टोरी – जानें इस कार की खास बातें

New Honda Civic 2017 India

2018 होंडा सिविक होंडा सिविक इंजन विवरण:

कार में सबसे बड़ा बदलाव कार के हुड में हुआ है। न्यू 2018 होंडा सिविक में 1.6 लीटर न्यू डीजल पावरट्रेन इंजन लगा हुआ है जो कि पहले से ही CR-V में लगा हुआ है। इसकी मोटर 118bhp पर 4,000rpm की पावर देता है। वही इसका पेट्रोल वैरिएंट 1.8 लीटर और 1.5 लीटर इंजन लगा हुआ है । दोनों इंजन 6 स्पीड मैन्यूअल और CVT गैयरबॉक्स के साथ आएंगे।

ग्लोबल मार्केट में होंडा सिविक 2018 मल्टीपल पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा जिसमें 123.32bhp, 1.6-लीटर i-VTEC, 139.41bhp, 1.8-लीटर i-VTEC, 158bhp, 2.0-लीटर i-VTEC, 123.32bhp और 1.0-लीटर VTEC turbo हैं। इसी के साथ इस सेडान में 1.5 लीटर, चार सिलेंडर VTEC टरबोचाज्र्ड इंजन लगा है जो 3 पावर जो 170.24bhp, 174.26bhp और 179.62bhp आउटपुट की पावर जनरेट करेंगे। पढ़े – होंडा डब्ल्यूआर-वी – जानें इसकी खासियत

2018 होंडा सिविक माइलेज

नई होंडा सिविक 2018 की माइलेज की बात करें तो पिछले मॉडल से ज्यादा माइलेज देगी।उम्मीद है कि सिटी माइलेज 12.6 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 16.51 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देगी।

Most Popular

To Top