बजाज

2018 बजाज डिस्कवर 110 हुई लॉन्च, जानें क्या है खासियत

2018 Bajaj Discover 110

2018 बजाज डिस्कवर 110 बाइक का मुकाबला हीरो पैशन प्रो, होंडा ड्रीम सीरीज और टीवीएस विक्टर 110 से होगा.

देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी कम्यूटर बाइक डिस्कवर 110 के 2018 मॉडल को भारत में लॉन्च किया. इसके साथ ही कंपनी ने 2018 बजाज डिस्कवर 125 को भी लॉन्च किया. 2018 बजाज डिस्कवर 110 की एक्स-शोरूम कीमत 50,496 रुपये रखी गई है. कंपनी की लाइन-अप में डिस्कवर 110 को बजाज प्लैटीना 100 और बजाज डिस्कवर 125 के बीच रखा जाएगा. बाइक का मुकाबला हीरो पैशन प्रो, होंडा ड्रीम सीरीज और टीवीएस विक्टर 110 से होगा.

2018 बजाज डिस्कवर 110 में एलईडी डीआरएल, डिजिटल डिस्प्ले, डुअल टेक्सचर्ड सीट, 16 फीसदी बेहतर सस्पेंशन, बेस्ट-इन-क्लास टॉर्क और DTSi टेक्नोलॉजी से लैस इंजन लगाया गया है. इस बाइक में 115 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 8.5 बीएचपी का पावर और 9.8Nm टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. पढ़ें – बजाज ने लॉन्च की नई 2018 डिस्कवर 125, जानें क्या है इसकी खासियत

इस बार बाइक के परफॉर्मेंस के साथ साथ इसके फ्यूल एफिशिएंसी को भी बेहतर बनाया गया है. कंपनी के दावे की मानें तो ये बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. बाइक को डाउनट्यूब क्रेडल फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक में आकर्षक बनाने के लिए कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. कंपनी ने बाइक के सस्पेंशन सेटअप में भी थोड़े बहुत बदलाव किया है. बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और Nitrox शॉक अब्जॉर्बर लगाए गए हैं.

Most Popular

To Top