टीवीएस

टीवीएस ने चार नए रंगों में पेश की जेस्ट 110 की मैट सीरीज

2017 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110

2017 स्कूटी जेस्ट मैट सीरीज स्कूटर की कीमत 50,448 रुपये एक्सशोरूम मुंबई रखी गई है.

टीवीएस मोटर कंपनी ने 2017 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 की मैट सीरीज में कई नए रंगों को लॉन्च किया है. जेस्ट स्कूटी अब मैट सीरीज के चार रंगों के विकल्प के तौर पर मैट ब्लू, मैट रेड, मैट येलो और मैट ब्लैक में मिलेगी. मैट सीरीज के स्कूटर की कीमत एक्सशोरूम प्राइस मुंबई के हिसाब से 50448 रुपये रखी गई है. कॉन्सेप्ट बदला: TVS अकुला अब होगी TVS अपाचे RR 310S

2017 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 मैट सीरीज का इंजन वही होगा जैसा लॉन्च किया गया था. यानी 110 cc CVTi यूनिट जो 8 पीएस का पीक पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इस मॉडल को लेकर कंपनी का ये भी दावा है कि ये अपने क्लास की बेस्ट फ्यूल एफिशिएंट स्कूटी है यानी 62 किमी प्रति लीटर. मैट सीरीज की स्कूटी देशभर में टीवीएस मोटर कंपनी के शोरूम पर मिल रही है.

2017 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 मैट सीरीज

2017 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 मैट सीरीज में कई नए फीचर हैं, जैसे थ्रीडी लोगो, अंडर सीट स्टोरेज लाइट, सिल्वर ओक इंटीरियर पैनल और डुअल टोन सीट कलर्स. कंपनी का दावा है कि नए रेंग के कलर्स इस स्कूटी के खरीदने वालों को बेहतर विकल्प देंगे और उनके लिए ये बेहतरीन तोहफा होगा. पढ़े – ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने में टीवीएस मोटर ने होंडा को पीछे छोड़ा

बीएस4 मानकों पर तैयार 2017 टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 के लिए कंपनी का दावा है कि ये अपने रेंज की दूसरी स्कूटी की तुलना में सबसे तेज एक्सीलरेशन के साथ है. अब इसमें डे टाइम रनिंग लैंप भी जोड़ा गया है. इसके अलावा जेस्ट 110 पोर्टफोलियो के तहत ग्राहकों को 8 बेहतरीन रंगों के चुनाव का विकल्प भी मिल रहा है. इसमें टर्कव्हाइश ब्लू, पर्ल पीच, पावरफुल पिंक और सिट्रस आॅरेंज स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलेगा.

अन्य फीचर की बात करें तो जेस्ट में एलईडी टेल लैंप, स्टेनलेस स्टील मफलर गार्ड, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड, यूएसबी चार्जिंग, बैकलिट स्पीडोमीटर, किक स्टार्ट और सेंटर स्टैंड भी इसमें दिया गया है.

Most Popular

To Top